Posts

Showing posts from February, 2022

अच्छी या बुरी सोंंच

Image
जीवन को अर्थपूर्ण जीना एक अच्छी परवृति है। मेहनत से कमाना खाना । देश दुनिया में नाम कमाने हेतू जीना। अपने धंधे के लिए ईमानदारी से काम करना। देश हित देश भलाई चाहना। अपने साथ साथ दूसरों का भला सोचना।इसकी जरूरत भी है सब लोगों में एसा होना चाहीये। क्योंकि हम इन्सान हैं। जिसे ईश्वर की सबसे उत्कृष्ट कलाकृति कहलवाने का सौभाग्य प्राप्त है। पाकिस्तान की घटना थी भारत भी जिससे दुर नहीं लोगों में भ्रष्टाचार कूट कूट के भरा है। किसी ने नए टायर को पुरानी ट्यूब में डाल कर टायर पेंचर वाले को दिया की  10मिनिट में आऊंगा पेंचर चैक कर देना।थोड़े देर बाद आया तो पेंचर वाले ने 80रूपये मांग लिए 2पेंचर बता दिए। ऐसे ही टेलीविजन ठीक करने वाले के पास सही टेलीविजन ले जाया गया जिसमें कोई फाल्ट नहीं था ओके कंडीशन थी , फ्रीज वाले को फ्रीज दिखाया गया। टेलीविजन वाले ने 1300रूपये खर्चा बताया बोला इसकी ट्यूब में प्रॉबलम है। फ्रीज बिल्कुल सही था फ्रीज वाले ने  700रूपये खर्च बताया बोला करेंट की सॉकेट जल गई है। यानि सब को धंधे से मतलब है झूट सच सब चलाएंगे अपना धंधा चले बस। लोग चोरी करते हैं उन्हे आन...